Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 | Bihar Diesel Anudan Online 2022 : Very Useful Link

Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022, Bihar Diesel Anudan Yojana 2022, Bihar Diesel Anudan Aavedan 2022, Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare, Bihar Diesel Anudan Yojana, Diesel Anudan Yojana Online 2022, Bihar Diesel Anudan Aavedan Online 2022.

आज हम इस पोस्ट में किसान भाइयो के लिए नया योजना के बारे में बात करने वाले है। इस योजना को जानने के बाद किसान भाई बहुत खुश होगे। इस योजना से किसान भाइयों को काफी मदद मिलने वाला है। तो आप को बता दे, बिहार सरकार के द्वारा खरीफ फसल 2022 को अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्तिथि को देखते हुए। राज्य सरकार के द्वारा डीजल अनुदान के लिए सभी किसानो से आवेदन माँगा गया है। तो सभी किसानों को डीजल अनुदान के लिए सब्सिडी के रूप में बिहार सरकार के द्वारा खरीफ फसल 2022 के लिए अनुदान दिया जायेगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 :- बिहार में यह योजना पहले भी चलाया गया था। लेकिन कुछ कारणों से राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया था। लेकिन खरीफ फसल 2022 में जो सुखाड़ का स्तिथि को देखते हुए। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को बिहार में फिर से शुरू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी किसान इस का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है। इस योजना के लिए आवेदन योग्य किसान ही आवेदन करे। क्युकी इस का जाँच कृषि संबंधित समन्वयक के द्वारा किया जायेगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022
Name Of The PostBihar Diesel Anudan Yojana 2022
Type Of The PostYojana
Name Of The DepartmentAgriculture Department (बिहार कृषि विभाग)
Application Apply ModeOnline
BenefitDiesel Anudan
सब्सिडी1800/- प्रति एकड़
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 :- जो भी किसान डीजल अनुदान सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। वे सभी किसान ऑनलाइन के माध्यम से बिहार डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है। राज्य के कृषक सुविधानुसार कही से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। या नीचे दिये गए लिंक के मदद से भी अपने मोबाइल से इस का आवेदन कर सकते है। सभी किसान ध्यान दे, बिहार डीजल अनुदान सब्सिडी के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार ही आवेदन करे। तभी Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 का आवेदन मान्य माना जायेगा।

अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा।

जरुरी दस्तवेज : Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

रैयत कृषक

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्टर मोबाइल
  • अगल-बगल के दो किसान का नाम
  • खाता नंबर, खेसरा नंबर, थाना नंबर
  • LPC, जमाबंदी, 2022 का कटा हुआ रसीद

गैर-रैयत कृषक

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्टर मोबाइल
  • स्व-घोषणा पत्र
  • अगल-बगल के दो किसान का नाम

Important Date

  • Application Online Start Date :- 29-07-2022
  • Application Online Last Date :- Update Soon

योजना का लाभ : Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 60 रुपये प्रति लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़।
  • खरीफ फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़।
  • प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा।
  • वैसे किसान जो दुसरे की जमीन पर खेती करते है (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए सम्बंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी।
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
  • केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करे, जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है।
  • डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, की जाँच संबधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा।
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा।
  • दिनांक 30-10-2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए यह मान्य होगा।
  • इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा।
  • किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है। कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट DBT in Agriculture पर या dbtagriculture.bihar.gov.in पर डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाये।

 

Important Link
Online ApplyClick Here
स्व-घोषणा पत्रClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Whatsapps GroupClick Here
10th/12th JobsClick Here

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

Join Social Media (ResultBihar.com)
Whatsapps GroupYoutube
TelegramFacebook
InstagramShop Site

 

Also Read

Bihar Diesel Anudan Online 2022

About RAUSHAN KUMAR

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!