Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale | बिहार जमीन Original खतियान कैसे निकाले : Very Useful

Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale

अगर आपके भी दादा परदादा के नाम से जमीन है। एवं आप उस जमीन का खतियान निकालना चाहते है। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को बड़े ही आसानी से निकाल सकते है। आप पुराने जमीन का खतियान डिजिटल साइन वाले ऑनलाइन के माध्यम से निकाल सकते है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार जमीन खतियान के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले है। अतः आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़ें।

खतियान क्या है?

खतियान जमीन से जुड़ा एक कानूनी दस्तावेज है। साथ ही साथ खतियान को जमीन के स्वामित्व और अधिकारों का सबूत माना जाता है। जिसमें आपकी जमीन से संबंधित सभी जानकारी दिया होता है। जैसे की रैयत का नाम, रैयत का पिता का नाम, मौजा का नाम, मौजा का थाना नंबर, हल्का का थाना नंबर, आंचल का नाम, जिला का नाम, खाता, खेसरा, रकवा, जमीन की चौहद्दी, हिस्सेदारी का नाम एवं अंश एवं अन्य जानकारी भी खतियान पर दिया होता है। इसे ही आम भाषा में खतियान कहा जाता है। जमीन से संबंधित सभी जानकारी खतियान में एक ही जगह दिया होता है।

यदि आप भी बिहार के स्थाई निवासी है। और बिहार जमीन सर्वे 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज को तैयार कर रहे है। तो आपको दादा परदादा के नाम से जो जमीन है। उसका खतियान निकालने के लिए सोच रहे होंगे ऐसे में आप अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को घर बैठे आसानी से आप निकाल सकते है। जिसका स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। जिसे आप फॉलो करके बड़े ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

खतियान कितने प्रकार के होते हैं

  • Cadastral survey khatiyan
  • Chakbandi Khatiyan
  • Revisional Survey Khatiyan

खतियान निकालने के लिए जरूरी जानकारी

  • रैयत का नाम
  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • जिला का नाम
  • ब्लॉक का नाम
  • मौजा का नाम

ऑफलाइन के माध्यम से खतियान कैसे निकाले

बिहार जमीन सर्वे 2024 के लिए पुराने जमीन का खतियान की जरूरत पड़ता है। ऐसे में आप भी अपने पुराने जमीन का खतियान निकालना चाहते है। तो आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीका से निकाल सकते है। ऑफलाइन तरीका में आप अपने जिले के रिकॉर्ड रूम में जाये वहां सभी तरह का खतियान जैसे की चकबंदी खतियान, सर्वे खतियान एवं अन्य जमीन से संबंधित अन्य दस्तावेज भी आप अपने जिले के रिकॉर्ड रूम के कार्यरत कर्मचारियों से संपर्क कर खतियान बड़े ही आसानी से निकलवा सकते है।

Bihar jamin khatiyan kaise nikale
Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale

ऑनलाइन के माध्यम से डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान कैसे निकाले

अगर आप भी अपने पुराने जमीन का खतियान को निकालना चाहते है। तो आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने दादा परदादा नाम से जो जमीन है। उसका खतियान को ऑनलाइन के माध्यम से निकलवा सकते है। साथ ही साथ आपको बता दें, आप सर्वे 2024 के लिए खतियान निकलवाना चाहते है। तो आपको डिजिटल साइन वेरीफाई वाला ही खतियान मान्य होगा। इस खतियान को निकालने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी नीचे बताया गया है। जिससे आप फॉलो करें और आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन लैपटॉप से डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale

  • बिहार जमीन डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को निकालने के लिए सबसे पहले आपको Bhu-Abhilekh Portal की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको Public Login का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको New User Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Bhu-Abhilekh Portal पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर के माध्यम से Bhu-Abhilekh Portal पर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • फिर आप Cadastral survey khatiyan, Chakbandi Khatiyan एवं Revisional Survey Khatiyan ये तीनो खतियान को आप निकाल सकते है।
  • खतियान को निकालने के लिए आपको खाता, खेसरा एवं रैयत का नाम आपको दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आप अपने खतियान को डाउनलोड करने के लिए प्रति पेज 10 रुपया का शुल्क देना होगा। उसके बाद आप अपने डिजिटल साइन खतियान को डाउनलोड कर सकते है।
  • ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आप डिजिटल साइन खतियान 2024 को डाउनलोड कर सकते है।

Important Link

More Update Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupLink-1 | Link-2
Follow InstagramClick Here
Original खतियान चेकClick Here
खतियान देखेClick Here
जमाबंदी पंजी-2 देखेClick Here
Official WebsiteClick Here
10th, 12th Pass JobClick Here
Sarkari YojanaClick Here

निष्कर्ष : Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale

जैसे कि आपको पता होगा बिहार में जमीन सर्वे 2024 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हमारे वैसे रैयत जिनके दादा-परदादा के नाम से जमीन है। साथ-साथ उनके पास जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं है। एवं डिजिटल साइन वेरीफाई खतियान को निकलवाना चाहते है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि सभी जानकारी को फॉलो करके बड़े ही आसानी से अपना खतियान को निकलवा सकते है। उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल है। तो आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर पूछ सकते है।

Avatar of raushan kumar

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

4 thoughts on “Bihar Jamin Khatiyan Kaise Nikale | बिहार जमीन Original खतियान कैसे निकाले : Very Useful”

  1. Mere khet ka Rajistri bhola gaya hai or dkhilkharij nhi hua tha to uska nakal nikalne keliye kya kare jab us khet ka Rajistri huaa tha us din ka din tarikh nhi yad hai hmare bujurgo ne karaya tha aab unka dehant ho gaya hai iska hal bataye.

    Reply

Leave a Comment