Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 | BTSC में बंपर भर्ती निकली : Very Useful

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023

दोस्तों बिहार राज्य के नौजवानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने से आ रही है। पिछले कुछ वर्षों से आई.टी.आई के तहत खाली पड़े हुए पदों पर भर्तीयां नहीं निकल रही थी। उन सभी पदों के लिए अब बिहार राज्य सरकार की तरफ से भर्तीयां निकाली गई है। जितने भी बिहार के नौजवान आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन सब का इंतजार खत्म हो चुकी है।

Name Of The PostBTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023
Type Of The PostRecruitment
Name Of the AgencyBihar Technical Service Commission
Name Of the Job PostITI Trade Instructor
Advertisement No.07/2023 to 36/2023
Total Post910
Application Apply Date?04 जुलाई 2023
Application Last Date?03 अगस्त 2023
Official WebsiteClick Here

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? इसके अलावा BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी अपने इस आर्टिकल में देंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर।

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों बिहार राज्य सरकार ने आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पदों को लेकर न्यू अपडेट जारी की है। जिसके तहत बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन में आई.टी.आई इंस्ट्रक्टर के खाली पड़े 919 पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और आई.टी.आई इंस्ट्रक्टर के पदों के तहत नियुक्तियां पाना चाहते हैं। तो आप अपने आवेदन पत्रों को समय रहते जमा कर दीजिए। जिसकी अंतिम तारीख 3 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। आप सभी को आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड पर ही जमा करने होंगे। अपने आगे के आर्टिकल में हम ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के तहत पदों ने नाम और संख्या

  • Machanic Autodbody Repair का 2 पद हैं।
  • Machanic Disel के 86 पद हैं।
  • Welder के 76 पद है।
  • Plumber के 32 पद हैं।
  • Foundrymen के 3 पद हैं।
  • Techanician Metronicx के 2 पद हैं।
  • Swayer के 2 पद हैं।
  • Engineering Drawing के 58 पद हैं।
  • Computer Aided Embrodray and Desinging का 1 पद है।
  • Additive Manfucturing Techanician 0 3D Printing के 4 पद हैं।
  • Electrician के 153 पद हैं।
  • Electronicx Machinc के 130 पद हैं।
  • Wiremen के 11 पद हैं।
  • Electrician Beautician के 5 पद हैं।
  • Solar Techanician ( Electricial ) के 2 पद हैं।
  • Machanic Consumer Electronics Appliancies के 23 पद हैं।
  • Internet of Things & Techanician Smart Agricuture के 5 पद हैं।
  • Internet of Things & Techanician Smart Heatlh Care के 9 पद हैं।
  • Instrument Machanic का 1 पद है।
  • Draftsmen Civil के 11 पद हैं।
  • Information and Communication Technology System Maintainance के 119 पद हैं।
  • Machinist के 3 पद हैं।
  • AG & Ref. Techanician के 11 पद हैं।
  • Draftsmen Machanical के 4 पद हैं।
  • Fitter के 105 पद हैं।
  • Turner के 8 पद हैं।
  • Machanic Tractor के 2 पद हैं।
  • Mechanic Motor Vehicle के 6 पद हैं।
  • Machanic Autobody Painting के 5 पद हैं।

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 की महत्वपूर्ण तारीख

बिहार के आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों को आप निम्नलिखित तारीख के अंतर्गत भर सकते हैं। जिसका उल्लेख हमने नीचे किया हुआ है।

  • आई.टी.आई इंस्ट्रक्टर के फॉर्म को भरने की प्रारंभिक तारीख 4 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
  • आई.टी.आई इंस्ट्रक्टर के फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 3 अगस्त 2023 में रखी गई है।

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने के लिए शुल्क फीस

आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए सभी वर्गों को शुल्क फीस भरनी होगी। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है, जो की इस प्रकार है।

  • UR, EBC और OBC वर्ग की श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए शुल्क फीस 600 रुपये रखी गई है।
  • SC और ST वर्ग की श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क की 150 रुपये निर्धारित की गई है।
  • आप यह शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। जैसे की क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, यूपीआईडी या फिर रुपे कार्ड इत्यादि के माध्यम से कर सकते हैं।

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने वाले के पास आई.टी.आई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • शिक्षा से संबंधित सभी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • जाति से संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड संख्या नंबर होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • एक कोरे काजल में हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • ईमेल आईडी होना चाहिए।
  • इसके अलावा BTSC ITI Trade Instructor के पद के लिए जिन दस्तावेज की आवश्यकता होगी। वह सभी आपके पास होने अनिवार्य होने चाहिए।
BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023
BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023

BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन के तहत आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों को भरने के लिए, आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए, बहुत ही असानी से अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • सबसे पहले अभ्यार्थियों को बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको न्यू अपडेशन में एक लिंक दिखाई देगा। जिसमें “Link to View Notice/Advertisenment/Apply Online for Advt No-07/2023 to 36/2023 ITI Trade Instructor (For Various Post)” लिखा हुआ आप देख सकते है। आपको इस लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपजे सामने ऊपर की तरफ आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • अब इस लिस्ट में आप जिस आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पद के तहत आवेदन करना चाहते हैं। उस नाम के आगे “अप्लाई ऑनलाइन” लिखा होगा। आपको उस ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ना है और सही रूप से भर देना है साथ ही आई.टी.आई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद से संबंधित सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वर्ग के अनुसार ऑनलाइन फीस शुल्क का भुगतान कर देना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के लिए अपने आवेदन संरक्षक को जमा कर सकते हैं।

Imaportant Link

More Update Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Online ApplyClick Here
LoginClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th, 12th Pass JobClick Here
Sarkari YojanaClick Here

निष्कर्ष

मैंने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को BTSC ITI Trade Instructor Vacancy 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें एवं किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल करना ना भूले।

About RAUSHAN KUMAR

Leave a Comment

error: Alert: Content is protected !!