Scholarship Information :-Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana & Mukhyamantri Balika (Inter) Protsahan Yojana, bihar inter scholarship 2021, Inter Pass Girl Scholarship 2021, bihar scholarship 2021 online For Inter Pass Candidates. Full Notification Read Before Online Apply. bihar board 12th 1st division scholarship 2021.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मैं कैबिनेट द्वारा स्वीकृति कर दिया गया है जो भी बालिका 2021 में इंटर पास करेंगे उनको बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंटर पास अविवाहित छात्राओं को ₹25000 देने का निर्णय लिया गया है
Important Date
Application Fee
Online Apply Date :- July 2021
Online Apply Last Date :- Coming Soon
All Cast Free
Educational Qualification ekalyan
Inter Pass 2021 (इंटर पास स्टूडेंट)
Unmarried Female Student (अविवाहित लड़की)
Female students resident of Bihar (बिहार का निवासी)
Required Documents ekalyan
Inter Marksheet
Aadhar Card
Student Bank Passbook
Mobile Number
Etc…
About Ekalyan
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में अविवाहित छात्रों द्वारा NIC के पोर्टलो पर सूचनाओं को अंकित किए जाने के संबंध में
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, में उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹25,000 / -(पचीस हजार) मात्र दिया जाना है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।
पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।
तदालोक में सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को www.ekalyan.bih.nic.in/edubihar.aspx के माध्यम से खोलकर अपने से संबंधित सभी सूचनाओं की जाँच कर लें कि अंकित सूचनाऐं सही हैं अथवा नहीं | इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात् रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं0 (Bank Account Number), बैंक शाखा का नाम (Branch Name), आई0एफ0एस0सी0 कोड (IFSC Code) से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है, साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को Login करने के लिए छात्रा/ लाभुक के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इन्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।
ध्यान रहे कि बैंक खाता पात्र छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राश्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।
इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये | प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर – 8292825106,7004360147,9570646070,
Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.
Hii
Hello
KYA HO RAHA HAI EK HUMAN KO HO RAHA HAI OUR NEXT KARNA PAR NAHI HO RAHA HAI
krishna kumar paisa kab tak ayega
2020 pass first ka Paisa kab se Aayega