Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bubble Tea Benefits | विदेशी चाय से इतना फायदा की भारतीय लोगो भी उपयोग कर रहे है, रामवाण है सभी रोग का : Best To Way

बबल टी क्या है?

दोस्तों जैसे कि आप सब जानते ही है कि गूगल अपने होमपेज पर किसी ना किसी का डूडल लगाकर उस को प्रोत्साहित करता रहता है। उसके लिए जश्न मनाता रहता है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही खास चीज के बारे में बताएंगे। जिसको लेकर गूगल जश्न मना रहा है। आखिर कौन सी ऐसी चीज है जिसको लेकर गूगल चर्चा में बना हुआ है? हर तरफ बस इसी चीज के बारे में बातें हो रही हैं।

Bubble Tea Benefits

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको इस चीज से संबंधित सारी जानकारी देंगे। इस चीज का नाम बबल टी है। अखिर बबल टी क्या है? बबल टी को पीने के बेनिफिट क्या है? बबल टी का इतिहास क्या है? गूगल क्यों बबल टी को लेकर जश्न मना रहा है? इन सब की जानकारी आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में संक्षिप्त रूप से लिखित में देंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। हम आपको बबल टी के रोमांचक तथ्यों के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

बबल टी क्या है?

दोस्तों बबल टी एक ऐसी खास तरह की टी है जो मुख्य रूप से ताइवा देश में पाई जाती है। इस टी के स्वाद की बात करे तो इसमें आपको दो तरह का टेस्ट मिल जाता है। खाने का भी और पीने का भी। बबल टी के अन्य नाम भी है जिसे लोग अन्य नाम से भी पुकारते हैं। जैसे कि मिल्क टी और बोबा टी इत्यादि प्रकार। बबल टी खास तरह के व्यंजनों का स्वाद आता है। जिसमें मुख्य रूप से हनीड्यू, रास्पबेरी और मोना मैचचा जैसे व्यंजन है।

इसके साथ ही बबल टी में एक खास तरह की बाॅल होती है जिसको खाने पर टैपिओका और फ्रूट जेली का टेस्ट बहुत ही स्वाद जनक होता है। जब इन व्यंजनों का आपस में मिश्रण हो जाता है। तब बबल टी का स्वाद बहुत ही ज्यादा आने लगता है।

कुछ लोगों का मानना है कि बबल टी ताइवान के लोकल स्तर की खाने या पीने लायक एक व्यंजन था। जिसने करोना काल में लोगों के द्वारा अत्यधिक सेवन करने के बाद एक खास तरह की लोकप्रियता को हासिल कर लिया है।

देखते-देखते इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसने विश्व स्तर में अपनी एक खास जगह बना ली है। यह पहली इस तरह की “टी” है जिसको पीने और खाने दोनों तरह का आनंद ले सकते हैं। साल 2020 में इस बबल टी ने अलग-अलग तरह के फोटो से लोगों के दिलों में राज किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसी को लेकर गूगल अपने होमपेज के डूडल पर इसका जश्न मना रहा है।

गूगल क्यों बबल टी का जश्न मना रहा है?

दोस्तों गूगल एक ऐसा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म ट्रेंड है। जिसने अपने डूडल इमेज पर आए दिन अलग-अलग तरह की इमेजेस लगाकर उनको प्रमोट करता रहता है। इसी को देखते हुए हाल ही में गूगल ने बबल टी की इमेजेस को अपने डूडल होमपेज पर लगाकर उसका जश्न मना रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि जब सारी दुनिया करोना काल की महामारी से जूझ रही थी। उस समय यह बबल टी लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। उस समय हर तरफ बबल टी का ही ट्रेंड चला हुआ था।

लोगों का मानना था कि इस बबल टी में खास तरह के गुण है जिसे करोना महामारी को दूर किया जा सकता था। इसीलिए इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और गूगल ने आज ही के दिन उस समय इसकी इमेज वायरल हुई थी। इसीलिए गूगल आज अपने होम पेज के डूडल पर इस डिजिटल बबल टी को बनाने की भी सुविधा मुहैया करवा रहा है। आप सब गूगल के होम पेज पर जाकर डबल टी को कैसे बनाएं इसकी रेसिपी के बारे में जान सकते हैं। इसीलिए गूगल डबल टी की लोकप्रियता का जश्न अपने गूगल होमपेज पर इस टी के इमेजेस लगाकर का जश्न मना रहा है।

बबल टी को पीने के फायदे क्या है?

दोस्तों शोधकर्ताओं ने बबल टी पर गहनता से रिसर्च करने के बाद यह पाया गया है कि बबल टी को पीने से बहुत प्रकार के रोगों को कम किये जा सकता है। कुछ ऐसे ही रोग है जिनके लिए आप बबल टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम उन रोगों को निम्नलिखित विस्तार पूर्वक आपको लिखित में जानकारी देंगे। जिसके बारे में हमने निचे बताया है।

  • बबल टी में एक खास तरह का ग्रीन बेस पाया जाता है। जो कि ब्लड प्रेशर को कम करने की क्षमता रखता है।
  • बबल टी के अंदर बहुत प्रकार के गुणों को पाया गया है। जिसको पीने के बाद मानव शरीर के कोलेस्ट्रोल लेवल की मात्रा को कम किया जा सकता है। जिससे हृदय रोग होने की संभावनाएं नाम मात्र रह जाती है। इसलिए रिसर्च टीम के अनुसार बबल टी को खास तरह की टी बताते हुए कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने के लिए बेहतर माना है।
  • अगर आप बबल टी का नित्य सेवन करते है तो आप कैंसर जैसी महामारी बीमारी को भी धीरे-धीरे कम कर सकते हैं। जैसे कि आप सबको पता है कि कैंसर का इस दुनिया में अभी तक सही रूप में ट्रीटमेंट नहीं है। लेकिन अगर आप शोधकर्ताओं की मानें तो बबल टी के अंदर कुछ खास तरह तत्व पाए गए हैं। जिसे पीकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी आप लड़ सकते हैं और उसे धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा शोधकर्ताओं ने यह भी पाया है कि जो लोग बबल टी पीते है उन लोगों के अंदर बीमारियों की मात्रा कम पाई गई है और उनके इम्यून सिस्टम इतना ताकतवर बन गया है कि वे किसी भी बीमारी का डटकर सामना कर सकते हैं। यह सब शोधकारताओं ने ताइवान में लोगों पर की गई कुछ रिसर्च के दौरान पाया।
  • बबल टी के अंदर एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भारी पाई जाती है। जिसका विशेष गुण है इसी की वजह से शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करती है और इम्यून सिस्टम को बढ़ाती है।
  • इसके अंदर पाए जाने वाले फल जिसमें मुख्य रुप से ब्लूबेरी और स्ट्रॉबेरीज और ब्लैकबेरी जैसे फल है। जिनमें विटामिन सी की मात्रा अधिक पाई जाती है। यह भी एक तरह का बेनिफिट है जो इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है और जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है। वह किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता रखता है। इसी वजह से करोना काल में बबल टी लोगों का आकर्षण का केंद्र बन चुकी थी। क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम को बढ़ाया जा सकता था और करोना काल में इम्यून सिस्टम को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती थी।
Bubble tea benefits
Bubble tea benefits

बबल टी को कैसे बनाते हैं?

दोस्तों बबल टी जो लोगों के दिलों में राज करती है। इसको बनाने की विधि हम आपको निम्नलिखित विस्तारपूर्वक बताएंगे। आप निचे हमारे द्वारा बताये गये इस विधि को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने ही घर में बबल टी को बनाकर पी सकते हैं।

बबल टी को बनाने की कुछ सामग्री इस प्रकार है। टैपिओका, चाय पत्ती, शहद या चीनी और दूध इत्यादि इन सब सामग्रियों के मिश्रण से आप बबल टी को तैयार कर सकते हैं। टैपिओका को हम भारत में साबूदाना के नाम से जानते हैं।

बबल टी को बनाने की विधि इस प्रकार है।

  • दोस्तों को एक अच्छी बबल टी बनाने के लिए सबसे पहले आपको गैस को ऑन कर लेना है।
  • फिर उसके बाद उसके ऊपर एक खाली बर्तन रख लेना है।
  • बर्तन में आप थोड़ पानी को डाल लीजिए और गैस ऑन कर दीजिए।
  • थोड़ी देर पानी को हल्का गर्म होने के बाद इसमें टैपिओका को डाल दीजिए और अच्छी तरह से पकने दीजिए।
  • अब जब तक आपका टैपिओका पकता है। तब तक हम चाय पत्ती को बॉयलर करेंगे।
  • सबसे पहले आप एक दूसरे बर्तन में पानी को डाल लीजिए और उसमें चाय पत्ती को डाल कर अच्छे से बॉयाइल कर लीजिए।
  • जब चाय अच्छे से उबल जाएगी। तब पत्ती को अच्छे से छलनी से छान लीजिए और इसे चाय के पानी को ठंडा होने के लिए फ्रीजर में कुछ समय के लिए स्टोर कर ले।
  • अब आपका टैपिओका अच्छे से पक गया होगा। उसे एक बर्तन में निकाल ले और इसके अंदर स्वादानुसार शहद या चीनी को मिक्स कर ले।
  • उसके बाद टैपिओका को ग्लास के अंदर से होते हुए बाहर की तरफ कोट करते हुए डाले।
  • अब जो चाय का पानी आपने फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखा था उसे निकालें और इस टैपिओका से भरे हुए गिलास में धीरे-धीरे करके डालें।
  • इसके बाद दूध निकाले उसे भी इस गिलास के अंदर डालना शुरू करें।
  • अब आपकी बबल टी बनकर पूरी तरह से तैयार है। बस अब आपको एक स्ट्रा को लेना है और इस गिलास में रखना है और उसे धीरे-धीरे से हिलाना है। ताकि स्वीट और दूध का मिश्रण आपस में मिल जाए और आपको बबल टी पीने का आनंद आए।

बबल टी से संबंधित इतिहास क्या है?

दोस्तों बबल टी का इतिहास ताइवान से जुड़ा हुआ है। 17वीं शताब्दि के आसपास इस बबल टी की शुरुआत मानी जाती है। जिसके बनावट की बात करें तो इसके अंदर चटपटे स्वाद और दूधिया पे पदार्थ से होती है। अपने शुरुआती स्तर में इस बबल टी को एक उपचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। फिर धीरे-धीरे यह चाय ताइवान के लोकल चाय में से एक बनती चली गई और हर घर, हर कस्बे, हर शहर इत्यादि में इसका वर्चस्व बढ़ता चला गया। लोग इस चाय को पीकर खास तरह की अनुभूति का आनंद महसूस करते थे।

इसके बाद साल 1980 के आते-आते बबल टी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया और ताइवान के पूरे देश में इस बबल टी ने अपनी पहचान को बनाते हुए अन्य देशों में भी खास तरह की पहचान बना ली। आज के दौर में एक बबल टी को एक मॉडिफाई करके इसके अंदर खास तरह की चवाने वाली बॉल ने ले ली है। जिस का लुफ्त बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई उठा रहा है।

इस बबल टी ने अन्य देशों जैसे कि जापान, अमेरिका, चाइना, रूस, सिंगापुर इत्यादि प्रकार के देशों में एक खास चाय की जगह बना ली है। लोग इसे अपने स्टाइल में भिन्न-भिन्न नामों से पुकारते हैं। जैसे कि ब्लैक पर्ल टी, चटपटी चॉकलेट टी, पर्ल शेक, बोबा टी और बिग पर्ल टी इत्यादि प्रकार के नामों से पुकारते है।

Google News Click Here
More Update Join Telegram Group Click Here
Home Page Click Here

निष्कर्ष : Bubble Tea Benefits

Bubble Tea Benefits के बारे में हमने अपने इस लेख में विस्तार पूर्वक पर जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और इससे संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए या फिर टिप्स के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स संभाल जरूर करें।

FAQ : Bubble Tea Benefits

Q.1 – बबल टी का निर्माण कहां पर हुआ है?

उत्तर – बबल टी का निर्माण ताइवान में 17 वी शताब्दी के आसपास हुआ है।

Q.2 – बबल टी किन चीजों का मिश्रण है?

उत्तर – बबल टी टैपिओका, चाय पत्ती, दूध, शहद या चीनी इन सब चीजों के मिश्रण से बनती बनती है।

Q.3 – बबल टी के पीने से क्या होता है?

उत्तर – बबल टी के पीने से शरीर में इम्यून सिस्टम की मात्रा बढ़ती है और यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाती है।

Q.4 – गूगल क्यों बबल टी का जश्न मना रहा है?

उत्तर – गूगल बबल टी का जश्न इसलिए मना रहा है क्योंकि इसी दिन बबल टी की लोकप्रियता बढ़ी थी। जिसकी पहली इमेज दुनिया के सामने आई थी। इसीलिए गूगल बबल टी का जश्न अपनी होम पेज पर मना रहा है।

Avatar of raushan kumar

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment