Bihar Policee SI Vacancy 2025 | बिहार पुलिस SI बंपर बहाली स्नातक पास, आवेदन शुरू

Bihar Policee SI Vacancy 2025

वैसे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन पास है एवं काफी समय से नौकरी का तलाश कर रहे है। तो उनके लिए बहुत ही बड़ा अपडेट BPSSC की तरफ से जारी किया गया है। आपको बता दें, Bihar Policee SI Vacancy 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन (Advt No. 05 2025) जारी कर दिया गया है। साथ ही साथ इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। यह बहाली टोटल 1799 रिक्त पदों पर होने वाला है। आप सभी इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2025 तक Bihar Policee SI Vacancy 2025 का आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते है। जिसका संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले है।

Bihar Policee SI Vacancy 2025 : Overview

आर्टिकल का नाम Bihar Police SI Vacancy 2025
आर्टिकल का प्रकारबिहार पुलिस एसआई वैकेंसी 2025
संगठन का नामबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
विभागगृह विभाग (पुलिस), बिहार सरकार
पद का नामपुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI)
कुल पद1,799
विज्ञापन संख्या05/2025
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
वेतनमानलेवल-6 (₹35,400 – ₹1,12,400/-)
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 24 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 24 अक्टूबर 2025

आवेदन शुल्क

  • GEN/ EWS/ BC/ EBC – 100/-
  • SC/ ST/ All Female – 100/-

उम्र सीमा की जानकारी

बिहार पुलिस SI वैकेंसी 2025 के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष रखा गया है यह उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 तक होना चाहिए

  • न्यूनतम उम्र सीमा – 20 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा – 37 वर्ष
  • उम्र सीमा में छूट प्राप्त करने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड के द्वारा स्नातक पास होना चाहिए

कैटगरी वाइज रिक्त पद की जानकारी

Post NameSalary (Pay Level)CategoryTotal Posts
Police Sub InspectorLevel – 6SC (अनुसूचित जाति)210
ST (अनुसूचित जनजाति)15
EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)273
BC (पिछड़ा वर्ग)222
BC Female (पिछड़ा वर्ग महिला)42
UR (सामान्य वर्ग)850
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)180
Transgender (ट्रांसजेंडर)07
कुल पदLevel – 61799

Bihar Police SI Physical Measurement Test

Category / वर्गHeight (ऊँचाई)Chest (छाती)Weight (वज़न)
UR / BC (पुरुष)165 cm81 – 86 cmNA
EBC (पुरुष)160 cm81 – 86 cmNA
SC / ST (पुरुष)160 cm79 – 84 cmNA
सभी महिला उम्मीदवार (All Female)155 cmलागू नहीं (x)न्यूनतम 48 Kg

BPSSC SI Physical Efficiency Test

टेस्ट (Test)पुरुष उम्मीदवार (Male)महिला उम्मीदवार (Female)
दौड़ (Race)1.6 किमी को अधिकतम 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा1 किमी को अधिकतम 6 मिनट में पूरा करना होगा
ऊँची कूद (High Jump)न्यूनतम 4 फीटन्यूनतम 3 फीट
लंबी कूद (Long Jump)न्यूनतम 12 फीटन्यूनतम 9 फीट
गोला फेंक (Shot Put)16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट तक फेंकना होगा12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट तक फेंकना होगा
Bihar Policee SI Vacancy 2025
Bihar Policee SI Vacancy 2025

Bihar Policee SI Vacancy 2025 ऑनलाइन आवेदन

स्टेप-1 रजिस्ट्रेशन

  • Bihar Policee SI Vacancy 2025 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BPSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे मांगे जाने वाले जानकारी को दर्ज करे
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर Registration Number प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

स्टेप-2 लॉग इन एवं ऑनलाइन अप्लाई

  • Registration Number एवं जन्म तिथि के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे मांगे जाने वाले जानकरी को दर्ज करे
  • सबसे पहले आपको पर्सनल जानकरी, एजुकेशन के संबंधित जानकरी एवं एड्रेस की जानकरी बताना होगा।
  • जिसके बाद आपको आवेदक का फोटो एवं हस्ताक्षर को मांगे जाने वाले साइज़ के अनुसार पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • जिसपे पश्चात आपके सामने Preview का विकल्प खुल कर आ जायेगा भरे गए सभी जानकरी को मिला लेना है।
  • अब आपको आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपका आवेदन फॉर्म का पर्वती रसीद प्राप्त हो जायेगा जिसे सुरक्षित रखना होगा।
Online ApplyClick Here
LoginClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment